शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह राठौर की नियुक्ति के बाद पार्टी ने नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई नियुक्तियों को अपनी मंजूरी दे दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से नियुक्ति के संबंध सूची जारी की गई है.
नई सूची में 15 नेताओं को उपाध्यक्ष और 18 को महासचिव बनाया गया है. प्रदेश कार्यसमिति में 11 लोगों को शामिल किया गया है. महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिता वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर, पूर्व सांसद चंद्र कुमार, हर्ष महाजन, पूर्व विधायक हरभजन सिंह भज्जी, गीता नेगी, बीरू राम, कंवर, अजय बहादुर सिंह, वीरेंद्र धर्माणी, पवन काजल, लखविंदर राणा, केहर सिंह खाची, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी और मोहिंदर चौहान की उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है.