शिमला: रामपुर उपमंडल की कुहल पंचायत में कुदरत का कहर एक बार फिर से बरपा है. बता दें कि बुधवार को भारी ओलावृष्टि होने से क्षेत्र के किसानों, बागवानों की फसलें तबाह हो गई है.
ये भी पढे़ं:चंबा के लापता युवक मामले पर बोले CM जयराम, 'बेवजह राजनीतिक रंग देने की हो रही कोशिश'
पिछले रविवार को भी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई थी,जिससे बागवान और किसान की आधी फसल खराब हो गई थी. वहीं, एक फिर से ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी गेंहू, मटर, सेब की पूरी फसल बर्बाद हो गई है.
कुहल पंचायत में फिर हुई ओलावृष्टि कुहल पंचायत के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दूसरी बार ओलावृष्टि होने से सेब के पेड़ से परागण व पत्ते पुरी तरह से झड़ चुके है, जिससे सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है.