शिमला: राजधानी शिमला में समर सीजन में पर्यटकों की बढ़ती तादात को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. शिमला आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर पानी की आपूर्ति का भी खास ध्यान रखा गया है.
राजधानी में टूरिस्ट सीजन के लिए प्रशासन ने कसी कमर, तैयार किया ये प्लान
शिमला में आने वाले पर्यटकों को राजधानी में ट्रैफिक से दो-चार न होना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया है. पानी की आपूर्ति पूरे शहर में सही तरीके से हो सके इसके लिए टास्क फोर्स बनाई गई है.
शिमला में आने वाले पर्यटकों को राजधानी में ट्रैफिक से दो-चार न होना पड़े, इसके लिए पहले ही विशेष ट्रैफिक प्लान जिला प्रशासन ने बनाया है. पानी की आपूर्ति पूरे शहर में सही तरीके से हो सके इसके लिए टास्क फोर्स बनाई गई है. जल प्रबंधन निगम की ओर से लीकेज पाइप को ठीक कर दिया गया है. पंपिंग स्टेशन की भी मरम्मत हो चुकी है. पानी का वितरण सही तरीके से हो इसके लिए निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए हैं.
उपायुक्त शिमला राजेश्वर गोयल ने कहा कि इस बार शहर में पानी की कोई कमी नहीं है. बीते वर्ष पानी की कमी के कारण टूरिस्ट शिमला आने के बजाए उत्तराखंड या कश्मीर चले गए थे. लेकिन इस सीजन में शिमला में पर्यटकों को किसी परेशानी नहीं होगी.