शिमला: हिमाचल में चारों लोकसभा सीटों पर जीत को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि हिमाचल प्रदेश में चारों सीटों को जीतेंगे लेकिन हमने जिस चीज को लेकर काम किया वो था जीत का अंतर बढ़ाना. सीएम ने कहा कि वे आज से खुश है कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी ने तीन लाख के अधिक अंतर से जीत हासिल की है.
BJP की जीत पर बोले CM जयराम, हिमाचल में भाजपा ने रचा इतिहास
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में जीत का इतना बड़ा अंतर कभी नहीं रहा है. यह इतिहास हिमाचल में भाजपा ने ही पहली बार रचा है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह इतिहास है आज तक हिमाचल में जीत का इतना बड़ा अंतर कभी नहीं रहा है. यह इतिहास हिमाचल में भाजपा ने ही पहली बार रचा है. आने वाले समय के लिए भी जीत का यह अंतर बहुत बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने कहा कि जो जानकारी उन्हें मिली है उसमें प्रदेश के 68 के 68 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव अभियान में हमने पूरी ताकत के साथ मेहनत की, पूरी पार्टी ने मेहनत की है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता का भी धन्यवाद किया है. जिन्होंने पूर्व कैंपेन में बहुत बड़ा सहयोग दिया और मतदान भी रिकॉर्ड तोड़ किया.