बिलासपुर: बीते शुक्रवार को 14 वर्षीय मासूम की मौत के बाद प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सरहयाली खड्ड शाहतलाई के पानी के गहरे प्वाइंट एरिया को जेसीबी लगाकर बंदकर दिया है.
मासूम की मौत के बाद जागा प्रशासन, सरहयाली खड्ड पर पानी के गहरे प्वाइंट एरिया को कराया बंद
बीते शुक्रवार को 14 वर्षीय मासूम की मौत के बाद प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सरहयाली खड्ड शाहतलाई के पानी के गहरे प्वाइंट एरिया को जेसीबी लगाकर बंद कर दिया है.
बता दें कि चैत्र मास मेले के दौरान शुक्रवार को नहाते समय पंजाब के पटियाला से ताल्लुक रखने वाले 14 वर्षीय मासूम डूबने से मौत हो गई थी. वहीं दूसरी बार शनिवार को भी पंजाब के दो युवक डूबने से बाल-बाल बचे हैं, जिनको साथ में ही नहा रहे हरियाणा के करनाल के व्यक्तिने दोनों युवकों को बचाया. जैसे ही प्रशासन को इस घटना का दोबारा से पता चला, तो प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर उपरोक्त स्थान पर बोल्डर व बजरा मिट्टी भर कर उसे बंद कर दिया, ताकिमेले के दौरान कोई और अनहोनी न हो.
उपरोक्त स्थान पर एसडीएम झंडुता विकास शर्मा व तहसीलदार व मेला सहायक अधिकारी रमेश चंद, मुख्य आरक्षी प्रकाश चंद ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं से इस स्थान से दूर रहने की हिदायत दी.