बिलासपुर: 42वीं जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. लंबे अरसे से विजेता टीम हरियाणा को हिमाचल ने धूल चटा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. प्रतियोगिता का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हुआ था.
हिमाचल महिला हैंडबॉल टीम की कोच स्नेहलता ने बताया कि फाइनल मुकाबले में हिमाचल की टीम ने हरियाणा को 35-33 के कड़े मुकाबले में पराजित किया. टीम की अंतरराष्ट्रीय और हैंडबॉल नर्सरी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली खिलाड़ियों की शानदार खेल की बदौलत हिमाचल महिला हैंडबाल टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है.