बिलासपुरः जिला में वन विभाग की दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 22 से 24 फरवरी को होने वाली इस तीन दिवसीय प्रतियोगित में करीब 800 वन विभाग के खिलाड़ी भाग लेंगे. वन विभाग के अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने अपने-अपने खेलों को लेकर अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है.
15 साल बाद बिलासपुर में होगी वन विभाग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, 800 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
वन विभाग की दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद का 22 से 24 फरवरी बिलासपुर में होगा आयोजन. 15 साल बाद बिलासपुर में होने जा रही राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की कहलूर स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
वन अरण्यपाल आरएस पटियाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 15 साल बाद बिलासपुर में होने जा रही है. इससे पहले 2005 में यह प्रतियोगिता बिलासपुर में हुई थी. उसके बाद अब 2020 में यह वन विभाग के राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होगी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. साथ ही वन विभाग के 800 खिलाड़ी बिलासपुर पहुंच गए हैं.
इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, एथलेटिक का साथ अन्य कई खेलों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही इन खेलों के लिए लूहनु के कहलूर स्टेडियम में सारी खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से जुडी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.