बिलासपुर: जिला के लोक निर्माण विश्राम गृह स्वारघाट में नैनादेवी खंड की आशा कार्यकर्ता संघ का आशा कार्यकर्ता संघ बिलासपुर की प्रधान वीना धीमान की अध्यक्षता में आम अधिवेशन आयोजित किया गया. इस दौरान आशा कार्यकर्ता नैनादेवी खंड के चुनाव भी करवाए गए,.
इस चुनाव में सर्वसम्मति से नैना देवी आशा वर्कर खंड के लिए प्रधान, उप प्रधान, महासचिव , सहसचिव , कोषध्यक्ष, मुख्य सलाहकार, प्रैस सचिव, व संगठन सचिव का चुनाव किया गया.आधिवेशन में आशा कार्यकर्ताओं की मांगों और समस्याओ पर चर्चा की गई. जिला प्रधान ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि खंड चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आशा की मांगों और समस्याओ का समाधान करवाया जाएगा.