हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में बाल विज्ञान सम्मेलन का आगाज, 75 पाठशालाओं के 479 बाल वैज्ञानिक लेंगे भाग

बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में 27वें खंडस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आगाज हो गया. बाल विज्ञान सम्मेलन में 75 पाठशालाओं के 479 बच्चे भाग लेंगे.

सम्मेलन में प्रस्तुति देती छात्राएं.

By

Published : Sep 11, 2019, 11:32 PM IST

बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में बुधवार को 27वें खंडस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आगाज हो गया. तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन 13 अक्तूबर तक चलेगा.

खंडस्तरीय विज्ञान सम्मेलन के शुभारंभ के मौके पर एसबी सिंह डिप्टी जनरल मैनेजर एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे. कोठीपुरा के प्रधानाचार्य अरुण गौतम ने अपने अभिभाषण से मुख्य अतिथि और अन्य अतिथि गण एवं विभिन्न पाठशालाओं से आए हुए नन्हे वैज्ञानिकों का स्वागत किया.

वीडियो.

इस मौके पर कोठीपुरा पाठशाला के बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन ने इस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा सबके समक्ष रखी. उन्होंने बताया कि सदर उपमंडल के इस बाल विज्ञान सम्मेलन में 75 पाठशालाओं के 479 बच्चे विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं. यहां से चयनित होने के बाद होनहार जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details