घुमारवीं/बिलासपुर:घुमारवीं के मिलन पैलेस में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए
मोदी सरकार ने चलाई कई कल्याणकारी योजनाएं
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य ध्येय अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की सहायता करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है. जन-धन, आयुष्मान और उज्जवला जैसी कई अन्य योजनाएं चलाकर लोगों को लाभान्वित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के इतिहास की जानकारी दी. इससे पहले वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन में हमारी भूमिका पर विचार रखे.