हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाकाबंदी के दौरान पशु तस्कर गिरफ्तार, यूपी ले जाई जा रही थी 18 भैंसें

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. नाके के दौरान एसआई सहदेव, हेड कांस्टेबल गुरमीत सिंह व सुमन आदि मौजूद थे. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर 11डी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है

भैंसों से भरा ट्रक

By

Published : Apr 3, 2019, 9:12 PM IST

बिलासपुरः राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर स्वारघाट पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भैंसों से भरा ट्रक पकड़ने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि ट्रक भैसों से भरा हुआ था और ये भैंसें कोटलू ( घुमारवीं ) से सहारनपुर यूपी ले जाई जा रही थी. नाके के दौरान ट्रक चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.

भैंसों से भरा ट्रक

ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 18 भैंसें भरी हुई थी. पुलिस ने 11डी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.एसएचओ बलवीर सिंह ने बताया कि स्वारघाट के पास वो अपनी टीम के साथ नाका लगाए हुए थे. तभी एक ट्रक चालक चांद (19) पुलिस को देखर घबरा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. नाके के दौरान एसआई सहदेव, हेड कांस्टेबल गुरमीत सिंह व सुमन आदि मौजूद थे. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर 11डी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है.

जानकारी देते एसएचओ बलवीर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details