हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना पुलिस ने ड्रग्स की खेप के साथ दो युवकों को दबोचा, मामला दर्ज

जिला ऊना के साथ लगते चंद्रलोक कॉलोनी में पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ दबोचा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Una police arrested two youths
Una police arrested two youths

By

Published : Jul 9, 2020, 8:13 PM IST

ऊनाःजिला ऊना में पुलिस का नशे का खिलाफ अभियान जारी है. ड्रग्स के फैलते कारोबार पर नकेल कसने के लिए ऊना पुलिस की मेहनत रंग ला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक सवार दो युवकों से नशे की खेप पकड़ी है. यह युवक बाइक पर सवार थे. पुलिस ने इन युवकों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरुवार को जिला ऊना के साथ लगते चंद्रलोक कॉलोनी में पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ दबोचा है. बताया जा रहा है कॉलोनी से दोनों युवक बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें चैकिंग के लिए रोका तो उनके पास 71.08 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई.

आरोपियों की पहचान नगर परिषद के वार्ड नंबर-5 निवासी मानव (25) और ऊना से सटे कुठार खुर्द गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि ऊना के साथ लगते पंजाब की सीमा के साथ सटा हुआ है. इस कारण यहां पर ड्रग्स की खेप पंजाब से भी आती रहती है. जिला की युवा पीढ़ी इसके चपेट से बाहर लाने के लिए पुलिस कार्यरत है. पुलिस ड्रग्स के मामलों पर सख्ती से काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर के व्यक्ति ने पंजाब के एक होटल की छत से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-बिलासपुर में 10 से कम बच्चों वाले स्कूलों की लिस्ट तैयार कर रहा शिक्षा विभाग, जल्द किया जाएगा मर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details