ऊनाःजिला ऊना में पुलिस का नशे का खिलाफ अभियान जारी है. ड्रग्स के फैलते कारोबार पर नकेल कसने के लिए ऊना पुलिस की मेहनत रंग ला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक सवार दो युवकों से नशे की खेप पकड़ी है. यह युवक बाइक पर सवार थे. पुलिस ने इन युवकों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरुवार को जिला ऊना के साथ लगते चंद्रलोक कॉलोनी में पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ दबोचा है. बताया जा रहा है कॉलोनी से दोनों युवक बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें चैकिंग के लिए रोका तो उनके पास 71.08 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई.
आरोपियों की पहचान नगर परिषद के वार्ड नंबर-5 निवासी मानव (25) और ऊना से सटे कुठार खुर्द गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.