ऊनाः प्रदेश वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना विधानसभा के तहत गांव सनौली में पांच लाख रुपये से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि साल 2022 तक प्रदेश में कोई भी व्यक्ति मकान, गैस कनैक्शन, नल सुविधा, शौचालय जैसी सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा.
सतपाल सत्ती ने कहा कि सनौली, मजारा, मलूकपुर, वीनेवाल पूना, अजौली और छतरपुर ढाडा के गांवों की सडकों के लिए पिछले साल नवंबर में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा शिलान्यास किया गया था. वर्तमान में 5.12 करोड़ रुपये की राशि लागत से सनौली से संतोषगढ़, सनौली से अजौली, सनोली से मजारा होते हुए अजौली संतोषगढ़ हाईवे तक, सनौली से मेलमा पंजाब बॉर्डर तक, सनौली से मौजोवाल पंजाब बॉर्डर तक शानदार सडकें बनकर तैयार हो चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 19 लाख रुपये से पशु औषधालय गांव मजारा में बनाया गया, जबकि पांच गांवों में सिंचाई के लिए पांच ट्यूबबेल स्थापित किये गए. 7 मिनी ट्यूबबेल सनौली, मजारा, मलूकपुर, वीनेवाल, पूना में भी स्थापित किये गए. हाल ही में सनौली के वार्ड नंबर 7 में 10 लाख रुपये की लागत बोरवेल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया.