हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टिप्पर से टकराकर बाइक सवार की मौत, शव बीच बाजार में रख कर परिजनों ने किया चक्का जाम

ऊना में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने शव बीच बाजार में रखकर चक्का जाम किया. इसी बीच स्थानीय निवासियों और मृतक के परिजनों ने पुलिस और टिप्पर मालिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी.

protest by villagers in una
प्रदर्शन करते मृतक के परिजन और स्थानीय निवासी

By

Published : Jan 28, 2020, 7:41 PM IST

ऊना: जिला में सोमवार रात हुई दुर्घटना में बाइक सवार संजय कुमार की मौत होने के बाद परिजनों ने मंगलवार को उसका शव बीच बाजार में रखकर चक्का जाम किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.

बता दें कि जिस टिप्पर से बाइक सवार संजय कुमार की मौत हुई है, वो पिछले एक सप्‍ताह से अम्बोटा के डीएवी चौक में खराब होने की वजह से खड़ा है. हालांकि हादसा होने से पहले स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस और टिप्पर मालिक से की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: आम बजट से महिलाओं को उम्मीदें, महंगाई कम करने की मांग

सोमवार को टिप्पर से बाइक सवार संजय कुमार की टक्कर हुई थी और हादसे में बाइक सवार संजय कुमार की मौत हो गई थी. जिसकी वजह से मृतक के परिजनों ने स्थानीय निवासियों के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details