ऊना: हरोली उपमंडल के तहत ईसपुर की सहकारी सभा में बड़े स्तर पर गोलमाल का मामला सामने आया है. सभा के खाताधारकों ने बैठक में सभा के सचिव पर करोड़ों रुपए का गोलमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि करीब 22 करोड़ रुपए की सभा से 17 करोड़ रुपये के लोन बांट दिए गए हैं. जबकि नियमानुसार इस सभा से मात्र 6 या साढ़े 6 करोड़ रुपए के लोन दिए जा सकते हैं.
खाताधारकों का आरोप है कि सभा के सचिव ने अपने माता-पिता और बहन समेत करीब 5 रिश्तेदारों के नाम पर 90-90 लाख रुपए के लोन ले लिए हैं. उन्होंने कहा कि सभा के सचिव की करीब 500 कनाल भूमि है जो उसकी अपनी खरीद है. उन्होंने कहा कि सभा के सचिव की संपत्तियों की जांच की जानी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके.
पुलिस और प्रशासन से नहीं मिला इंसाफ
आरोप है कि जमा पूंजी वापस मांगते पर सचिव की ओर से लोन अदायगी न होने का बहाना बनाया जाता है. जबकि सोसाइटी के सबसे ज्यादा लोन उसने अपने परिवार में बांट रखे हैं. ऐसे में उनकी जमा पूंजी कैसे वापस मिल सकती है. इंसाफ के लिए पुलिस और प्रशासन का दरवाजा भी खटखटाया गया लेकिन सिर्फ मायूसी हाथ लगी है.