हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना के बाथड़ी में एक फैक्ट्री में आग लगने से झुलसे 4 मजदूर, लाखों का नुकसान

ऊना के बाथड़ी में एक फैक्ट्री में लगी आग आग लगने से झुलसे 4 मजदूर लाखों का हुआ नुकसान

ऊना के एक फैक्ट्री में आग

By

Published : Mar 19, 2019, 10:31 PM IST

ऊना: जिले के बाथड़ी में एक फैक्ट्री में सोमवार देर रात आग लग जाने से 4 मजदूर झुलसे हो गए. घायल मजदूरों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया.

ऊना के एक फैक्ट्री में आग

मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. आग लगने से करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बाथड़ी स्थित एक उधोग में सोमवार देर रात शार्ट सर्किट होने के कारण उद्योग में रखे थिनर ने आग पकड़ ली. जब तक उद्योग में काम करने बाले कर्मचारी बाहर निकल पाते, तब तक आग फैल चुकी थी.

आग में झुलसे मजदूरों की पहचान प्रवीण कुमार निवासी बीनेवाल, गुलशन कुमार निवासी ललड़ी, अनिल कुमार निवासी विरका झारखंड, राकेश कुमार निवासी हरोली के रुप में हुई है.

मौके पर पहुंची दमकल विभाग टाहलीवाल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग को बढ़ता देख दमकल विभाग की एक और गाड़ी ऊना से बुलाई गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

उद्योग के प्रबंधक राजेश कालिया ने आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट होना बताया. उन्होंने कहा की घायल मजदूरों को हरसंभव सहायता दी जाएगी.

एसएचओ हरोली रमन चौधरी मामले की पुष्टि करते हुए कहा की सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details