हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'कांग्रेस के पास नेतृत्व की कमी, चुनाव से पहले ही पार्टी ने खड़े किए हाथ'

हिमुडा के उपाध्यक्ष व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रभारी प्रवीण शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस का जहाज डूब चुका है. इसमें सवार होने वाले नेता खुद को भी डुबा लेंगे.

प्रवीण शर्मा, बीजेपी नेता

By

Published : Mar 26, 2019, 9:07 PM IST

ऊना: हिमुडा के उपाध्यक्ष व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रभारी प्रवीण शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस का जहाज डूब चुका है. इसमें सवार होने वाले नेता खुद को भी डूबा लेंगे. यही कारण है कि कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने से घबरा रहे हैं. भाजपा विकास के मुद्दे के साथ जनता के बीच है और इसी के आधार पर जीत दर्ज करेगी.

प्रवीण शर्मा, बीजेपी नेता

ऊना में पत्रकार वार्ता में प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को संध्या पांच बजे 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम के तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रम को लाइव वीडियो से संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम कुटलैहड़ क्षेत्र की छपरोह पंचायत में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर, मंत्री वीरेंद्र कंवर आदि शिरकत करेंगे.

प्रवीण शर्मा, बीजेपी नेता

प्रवीण शर्मा ने कहा कि भाजपा में अनुशासन सर्वोपरि है और इसका सख्ती से पालन होगा. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ रही है. पार्टी के पास सशक्त नेता हैं और विकास को ही मुख्य हथियार बनाया जाएगा.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रवीण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास नेतृत्व की कमी साफ झलक रही है. राहुल गांधी पार्टी को संभाल नहीं पा रहे हैं. सूबे में कांग्रेस को चार उम्मीदवार तक नहीं मिल पा रहे हैं, स्पष्ट है कि पार्टी पहले ही हाथ खड़े कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details