ऊना: जिला मुख्यालय में स्थित सर्किट हाउस में रुकने वाले सभी नेताओं सहित आम लोगों की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है. दरअसल जिला के पीडब्लूडी विश्राम गृह में आगजनी से बचाव के लिए लगाए गए 20 अग्निशमन यंत्र दीवारों पर शोपीस बनकर रह गए हैं.
सर्किट हाउस में लगे इन सभी अग्निशमन यंत्रों की समयावधि समाप्त हो चुकी है. रामपुर के वन विभाग पर सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर विश्राम गृह बनाया है, लेकिन विश्राम गृह को आगजनी की घटना से बचाने के लिए केवल एक ही अग्निशमन यंत्र लगा है और वो भी एक्सपायर चल रहा है, जबकि आईपीएच विभाग (IPH) के रेस्ट हाउस में अग्निशमन यंत्र बिलकुल ठीक है.
बता दें कि जिला के अति व्यस्त रहने वाले लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में आगजनी से बचाव के लिए लगाए गए 20 अग्निशमन यंत्र में से दो यंत्रों में ही 10से 20 प्रतिशत आग बुझाने वाला पदार्थ है, जबकि अन्य में शून्य प्रतिशत बुझाने वाला पदार्थ है.
कार्यकारी जिलाधीश व एडीएम ऊना अरिंदम चौधरी ने बताया कि ये चिंताजनक विषय है और जल्द ही संबंधित अधिकारियों को अग्निशमन यंत्रों को सुचारु करने के निर्देश जारी किए जाएंगे.
एक्सईएन डीएस देहल ने बताया कि उनको यंत्रों की समयावधि समाप्त होने की कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में जब ईटीवी भारत द्वारा इस मामले को उनके संज्ञान में लाया गया, तो उन्होंने जल्द यंत्रों को रिफिल करवाने का आश्वासन दिया.