ऊना:कृषि विभाग ऊना ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 15 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. इस बार यह आवेदन डिजिटल माध्यम लोक मित्र केंद्र व नजदीकी बैंक में जाकर भी किए जा सकते हैं.
नुकसान होने पर दिया जाएगा मुआवजा
इस बीमा योजना के तहत किसानों को ओलावृष्टि, भूस्खलन, जलभराव आदि समस्याओं पर बीमा कवर प्राप्त होगा. विभाग द्वारा 450 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से यह बीमा दिया जाएगा. जिला में इस समय गेहूं की फसल की बिजाई की गई है. नुकसान होने पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. कोरोना काल के चलते इस बार डिजिटल माध्यम से भी यह प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है.
अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी