हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

20 साल तक नहीं जाएगी हिमाचल से भाजपा की सरकार, कृषि मंत्री ने कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे पर छोड़े जुबानी तीर

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में आरो-प्रत्यारोप का दौर अभी से ही चरम पर है. हिमाचल के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Himachal Pradesh Agriculture Minister Virender Kanwar) ने प्रदेश कांग्रेस के हाल ही में गठित किए गए संगठनात्मक ढांचे पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी अजब-गजब प्रयोग करके सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही है, लेकिन हालत कांग्रेस की यहां पर भी अन्य राज्यों की तरह ही होने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा 20 साल के लिए बोरिया बिस्तर लेकर आई है, इसलिए कांग्रेस के नेताओं को शांति से बैठ जाना चाहिए.

Himachal Pradesh Agriculture Minister Virender Kanwar
हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर.

By

Published : May 1, 2022, 5:00 PM IST

ऊना:हिमाचल के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Himachal Pradesh Agriculture Minister Virender Kanwar) ने प्रदेश कांग्रेस के हाल ही में गठित किए गए संगठनात्मक ढांचे पर तीखी टिप्पणी की है. कृषि मंत्री ने कांग्रेस नेताओं द्वारा अलग-अलग हिमाचल पहुंचकर स्वागत करने के मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस में बड़ा विस्फोट होने वाला है और पूरा प्रदेश इस विस्फोट को देखेगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी अजब-गजब प्रयोग करके सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही है, लेकिन हालत कांग्रेस की यहां पर भी अन्य राज्यों की तरह ही होने वाली है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार भाजपा सरकार को बोरिया बिस्तर समेटने के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा 20 साल के लिए बोरिया बिस्तर लेकर आई है, इसलिए कांग्रेस के नेताओं को शांति से बैठ ( Virender Kanwar attacks on congress) जाना चाहिए.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नए संगठनात्मक ढांचे पर भाजपा के नेता लगातार चुटकियां ले रहे हैं. रविवार को हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी कांग्रेस के इस नए ढांचे पर जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन का एक प्रदेश अध्यक्ष हर जगह होता है, लेकिन यह पहली बार देखने को मिला है कि प्रदेशाध्यक्ष के साथ प्रदेश में ही 4-5 अन्य अध्यक्ष खड़े कर दिए जाएं. कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का कोई भी प्रयोग (cabinet minister virender kanwar attacks on congress.) अब उसे सत्ता में नहीं ला सकता.

हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर. (वीडियो)

कांग्रेस के जो हाल पंजाब में हुए हैं, वहीं हिमाचल में भी देखने को जल्दी मिलने वाले हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान से ओहदे हासिल करने के बाद जिस तरह तमाम नेता अलग-अलग पहुंचकर कड़ी धूप में कार्यकर्ताओं से स्वागत करवा रहे हैं, वह आने वाले दिनों में कांग्रेस के भीतर होने वाले बड़े विस्फोट का संकेत हैं. कृषि मंत्री ने दावा किया कि भाजपा 20 साल के लिए सत्ता में आई है और 20 साल तक जयराम ठाकुर की सरकार हिमाचल प्रदेश में शासन संभालने वाली है. प्रदेश में बोरिया बिस्तर किसका गोल होने वाला है यह आने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें:मनरेगा में सामग्री खरीद और प्रशासनिक खर्च के लिए हिमाचल को 316. 80 करोड़ जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details