सोलन: नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की मुहिम रंग ला रही है. जिला में नशे का काला कारोबार करने वालों की कमर तोड़ने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने एक युवक की निशानदेही पर दिल्ली से चिट्टा सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
सोलन पुलिस शहर में नशे का काला कारोबार कर रहे तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आए दिन पुलिस नशे के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने 2 मई को पकड़े गए एक युवक की निशानदेही पर दिल्ली से चिट्टा सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें सोलन पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: 'आश्रय को टिकट देना मंडी की जनता से मजाक, 'आया राम गया राम' ने हिमाचल का नाम किया बदनाम'