हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिवाली के लिए अर्की प्रशासन तैयार, सावधानी बरतकर दीपों का त्योहार मनाने की अपील

दीपों के त्योहार दीपावली के आने से पहले ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है ताकि दीप और पटाखों के चलते रोशनी और खुशियों के त्योहार में दुर्घटना न हो जाए. पटाखे की एक छोटी चिंगारी भयंकर आग का रूप लेती है जिससे जानमाल का नुकसान होता है. हालांकि, इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए अर्की दमकल विभाग पूरी तरह से तैयार है.

Arki administration preparations for diwali
दिवाली के लिए अर्की प्रशासन तैयार

By

Published : Nov 6, 2020, 3:32 PM IST

सोलन:दीपों के त्योहार दीपावली के आने से पहले ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है ताकि दीप और पटाखों के चलते रोशनी और खुशियों के त्योहार में दुर्घटना न हो जाए. पटाखों को चलाते समय सावधानियां न रखने के कारण आगजनी की घटनाएं भी होती है जिससे जानमाल का भारी नुकसान होता है.

लोगों के मकान, गौशालाएं, घास के ढेर और गोबर के ढेरो में आग लग जाती है. पटाखे की एक छोटी चिंगारी भयंकर आग का रूप लेती है जिससे जानमाल का नुकसान होता है. हालांकि, इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए अर्की दमकल विभाग पूरी तरह से तैयार है.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने लोगों से पर्यावरण सुरक्षा के लिए पटाखे कम चलाने की अपील की है. पटाखे की दुकानों के लिए अर्की चौगान और एक अन्य मैदान नियुक्त किए गए हैं. एसडीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील है. वहीं, दमकल विभाग ने भी लोगों से अपील की है कि पर्यायवरण सुरक्षा के लिए पटाखों का कम चलाए.

प्रशासन ने पटाखा व्यापारियों को निर्धारित स्थान पर पटाखों की दुकान लगाने और सुरक्षा के लिहाज से दुकान के समीप पानी और रेत का इंतजाम रखने की बात कही है. साथ ही प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि सड़कों पर वाहन खड़े न रखें ताकि किसी हादसे के समय फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना स्थल पर बिना किसी परेशानी के पहुंच जाएं रुप से पहुंच पाए.

ये भी पढ़ें:घुमारवीं विस क्षेत्र के बारे में हमेशा सोचता था, अब जाकर मिला मंत्री पद : CM

ये भी पढ़ें:कुल्लू में कांग्रेस पार्टी का धरना, रोहतांग टनल में शिलान्यास पट्टिका को पुन:स्थापित करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details