हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन जिले में एप्पल वाइन समेत 6 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल, दुकानदारों को नोटिस

Action of Food Safety Department in Solan: सोलन जिले में एप्पल वाइन समेत 6 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल हो गए हैं. यह खाद्य पदार्थ सब स्टेंडर्ड निकले हैं. ये सैंपल विभाग की टीमों ने जिले भर से एकत्र किए थे. जिन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा था. जहां से विभाग के पास सैंपलों की रिपोर्ट पहुंची है.

Action of Food Safety Department in Solan
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Aug 17, 2022, 8:53 PM IST

शिमला:हिमाचल के सोलन जिले में एप्पल वाइन समेत 6 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल हो गए हैं. यह खाद्य पदार्थ सब स्टेंडर्ड निकले हैं. जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस भेज जवाब मांगा है. इसका जवाब दुकानदारों को एक सप्ताह में देना होगा. नोटिस का जवाब न मिलने पर विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई की जाएगी. ये सैंपल विभाग की टीमों ने जिले भर से एकत्र किए थे. जिन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा था. जहां से विभाग के पास सैंपलों की रिपोर्ट पहुंची है.

जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिलाभर से बीते दिनों (Action of Food Safety Department in Solan) फ्रूट वाइन, हल्दी, नमकीन, शर्बत, काबली चना, सॉस, मैंगो ड्रिंक, मसाला, गर्म मसाला समेत वनस्पति घी के सैंपल भरे थे. इन सैंपलों को जांच के लिए भारत सरकार से प्रमाणित लैब में जांच के लिए भेजा गया. जांच के दौरान चांशल एप्पल वाइन का सैंपल मिक्स ब्रांडेड और सब-स्टेंडर्ड, रूप बहार शर्बत सब-स्टेंडर्ड, महाराजा नमकीन मिक्स ब्रांडेड और सब-स्टेंडर्ड, काबली चना मिक्स ब्रांडेड, गर्म मसाला मिक्स ब्रांडेड और नेचर स्प्रेड मैंगो ड्रिंक का सैंपल भी मिक्स ब्रांडेड आया है.

बता दें कि जिला में खाद्य सुरक्षा विभाग (food safety department) की 2 टीम लगातार लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए बाजारों में बिकने वाले पदार्थों के सैंपल लेकर जांच कर रही हैं. ऐसे में कुछ सैंपल फेल हो रहे हैं. जिन्हें विभाग की ओर से नोटिस भेज जवाब मांगा जा रहा है. जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के आयुक्त अरूण चौहान ने कहा कि चांशल एप्पल वाइन, रूप बहार शर्बत, महाराजा नमकीन, काबली चना, गर्म मसाला और नेचर स्प्रेड मैंगो ड्रिंक का सैंपल फेल हुआ है. विभाग की ओर से नोटिस भेज दिया है. एक सप्ताह में दुकानदारों से जवाब मांगा गया है.

ये भी पढे़ं-पवन काजल और लखविंद्र राणा ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details