शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम 15 नवंबर तक साफ रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर तक मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेश में अच्छी धूप खिलने के आसार हैं.
वहीं, आने वाले एक हफ्ते तक धूप खिलने से प्रदेश के तापमान में फिर से हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिल सकती है. बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में दिन भर धूप खिली रही. धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. हिमाचल प्रदेश के 6 शहरों में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे आ गया है.