हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पहाड़ों में बढ़ती गर्मी से छूटने लगा पसीना, घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

राजधानी शिमला में जहां पारा 28 पहुंच गया हैं. वहीं, ऊना में तापमान 42 डिग्री पार कर गया है. इसके अलावा बिलासपुर में 40, हमीरपुर में 39.8, नाहन में 37.3, कांगड़ा में 37.5 जबकि चंबा में 35.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. केलांग में भी तापमान 20.4 पहुंच गया हैं.

 Shimla city
शिमला शहर

By

Published : May 25, 2020, 11:23 PM IST

शिमला:उत्तर भारत के मैदानों में पसरी तेज गर्मी अब पहाड़ों पर भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कई स्थानों पर गर्मी के तेवर तीखे हो गए. तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने के असार जताए हैं.

मैदानी इलाकों में दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. राजधानी शिमला में जहां पारा 28 पहुंच गया हैं. वहीं, ऊना में तापमान 42 डिग्री पार कर गया है. इसके अलावा बिलासपुर में 40, हमीरपुर में 39.8, नाहन में 37.3, कांगड़ा में 37.5 जबकि चंबा में 35.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. केलांग में भी तापमान 20.4 पहुंच गया है.

मंगलवार को भी मौसम साफ बने रहने से तापमान में ओर बढ़ोतरी होगी. हालांकि बुधवार से प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है जबकि 28 से 30 मई तक अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

बारिश होने से लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश के सभी जिलों में तापमान बढ़ा है, जिससे गर्मी में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को मौसम साफ बना रहेगा जबकि बुधवार को कुछ एक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. साथ ही 28 से 30 मई तक अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details