हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम, 230 सड़कें अभी भी बंद

पहाड़ों पर धूप खिलने के बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही हैं. लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिल रही है. वहीं, बर्फबारी के बाद कई क्षेत्र अभी भी सड़क सुविधा से महरूम हैं.

Weather forecast in himachal pradesh
शिमला में इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम

By

Published : Feb 1, 2020, 12:01 AM IST

शिमलाःपहाड़ों पर धूप खिलने के बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही हैं. लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिल रही है. वहीं, बर्फबारी के बाद कई क्षेत्र अभी भी सड़क सुविधा से महरूम हैं. कुल मिलाकर धूप खिलने के बाद भी प्रदेश शीतलहर की चपेट में है.

बात अगर बर्फबारी से हुए नुकसान की करें तो, प्रदेश में शुक्रवार को दो एनएच सहित 230 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही हैं. शिमला जोन में जहां152 सड़कें बंद रही तो वहीं, चंबा जिला में 50 और मंडी जोन में 26 सड़कें अवरुद्ध रहीं. वहीं, लोकनिर्माण विभाग को बर्फबारी के कारण करोड़ों का नुकसान भी हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट
राजधानी सहित प्रदेश भर में शुक्रवार को धूप खिली, लेकिन ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल पाई. बता दें कि शहर में तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज कि गई.

शिमला में तापमान शून्य में चला गया है. केलांग में तापमान माइनस 13 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, शिमला में 0.7 रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश में 3 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा जबकि 4 फरवरी को फिर से मौसम खराब होगा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 4 फरवरी के बाद फिर मौसम खराब रहेगा.

ये भी पढ़ें:15 साल बाद बिलासपुर में होगी वन विभाग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, 800 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details