हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को दो दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के आदेश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 और 20 नवंबर को दो दिवसीय धर्मशाला प्रवास पर रहेंगे. खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर तंज कसा है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh till
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 12, 2020, 11:04 AM IST

हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ने पर HC ने जताई चिंता

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को दो दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के आदेश जारी किए हैं. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 को रोकने बाबत उठाए कदमों से कोर्ट को अवगत कराने को कहा है.

CM जयराम दो दिवसीय प्रवास पर इस दिन आएंगे धर्मशाला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 और 20 नवंबर को दो दिवसीय धर्मशाला प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 4.89 करोड़ रुपये से बनने वाले हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के शिक्षक सदन एवं पुस्तक भंडार केंद्र, 27.82 करोड़ रुपये से बनने वाले वॉकवेज और सीढ़ियों, दलाईलामा मंदिर के समीप 5.53 करोड़ से बनने वाली पार्किंग की आधारशिला रखेंगे.

मंत्री राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर कसा तंज, कही ये बात

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर तंज कसा है. खेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में सीएम उम्मीदवार को लेकर एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है. कांग्रेस में सीएम बनने के इच्छुक इतने हैं कि इनकी दो टीमें बनाकर क्रिकेट मैच करवा देना चाहिए.

लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की प्राथमिकता: विपिन सिंह परमार

बुधवार को ननाओं में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने लोगों की समस्याओं को सुना. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सरकार सभी जनसमस्याओं को संजीदगी से सुनकर लोगों को हरसंभव राहत उपलब्ध करवा रही है और अधिकारियों को भी जनसमस्याओं को गंभीरता से हल करने के निर्देश दिए गए हैं.

कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ऑनलाइन ठगी मामले में कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पौने तीन लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी मामले में तीन शातिरों को झारखंड के जामताड़ा से दबोचा है. कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

मंडी में दिवाली पर बढ़ी बाजारों की रौनक

मंडी शहर में दिवाली पर्व के लिए बाजार सज चुके हैं. शहर के चौहटा बाजार, स्कूल बाजार, बस स्टैंड और इंदिरा मार्केट की छत पर कैलेंडर, मूर्ति और दीयों की दुकानें सज चुकी हैं. लोग बाजार में मिट्टी से बने दीये और अन्य स्वदेशी सामान की खरीददारी कर रहे हैं.

चलारू से काओ के लिए बनेगी सड़क

उपमंडल करसोग में चलारू से काओ को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा. जिसके लिए दो लाख की राशि जारी की जा चुकी है. इस सड़क के बनने से चार पंचायतों लोअर करसोग, भनेरा, ममेल व बगैला के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी

दो बार आधारशिला रखने के बावजूद नहीं बना मिनी सचिवालय

करसोग में कांग्रेस और बीजेपी शासनकाल में आधारशिला रखे जाने के बाद भी मिनी सचिवालय के निर्माण का कार्य अभी फाइलों से बाहर नहीं निकल पाया है. सबसे पहले प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के समय वर्ष 2015 में लोगों को मिनी सचिवालय बनाए जाने का सपना दिखाया था. इसके बाद करसोग में फिर से कृषि विभाग के फॉर्म हाउस के पास मिनी सचिवालय की आधारशिला रखी गई.

अब तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भी होगी साइंस-कॉमर्स की पढ़ाईः प्रो. सुनील

नीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन विषय पर आयोजित सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सुनील गुप्ता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details