PM के दौरे को लेकर मनाली में बंद हुई साहसिक गतिविधियां
मनाली में तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल के उद्घाटन के लिए कुल्लू आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियां बंद कर दी हैं.
दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल उद्घाटन को तैयार
हिमाचल के मनाली को लेह से जोड़ने वाली अटल सुरंग, दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है, जो समुद्र तल से 10,000 फीट ऊपर है. इस सुरंग को 6 साल से कम अवधि में पूरा किया जाना था, लेकिन इसके पूरी तरह तैयार होने में 10 साल का वक्त लगा है. देश के इंजीनियरों और मजदूरों की दस साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार अटल सुरंग रोहतांग उद्घाटन के लिए तैयार है.
थलाइवी की शूटिंग के लिए कंगना आज आएंगी हैदराबाद
14 सितंबर को मुंबई से लौटने के बाद कंगना 16 दिन से मनाली में ही रुकी हुई थीं. फिल्म थलाइवी की शूटिंग लॉकडाउन के कारण रोक दी गई थी, इसमें कंगना जयललिता की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म शूटिंग के बाद कंगना मुंबई रवाना हो सकती हैं.
हिमाचल में बुधवार को 229 नए कोरोना संक्रमित
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 229 केस सामने आए हैं, साथ ही तीन लोगों की मौत हुई है. बुधवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,976 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3,400 हैं, जबकि अब कोरोना से 181 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.
हाथरस गैंगरेप मामला: सिरमौर दलित शोषण मुक्ति मंच ने यूपी की योगी सरकार को घेरा
उत्तर प्रदेश के हाथरस में किशोरी के साथ दरिंदगी की घटना और उसकी मौत के बाद आम जनता का सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस घटना से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर कमेटी ने भी यूपी की योगी सरकार को घेरा है.