हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में चोरी से मचा हड़कंप, शातिर ने महिला के उड़ाए 20 हजार

आईजीएमसी में एक महिला के पर्स से 20000 रूपये चोरी हो गए. नेपाली मूल की महिला निशा पर्ची काउंटर पर बिल कटवा रही थी तभी किसी ने उसके पर्स से 20,000 रुपये चोरी किए गए.

Theft in IGMC, आईजीएमसी में चोरी
आईजीएमसी में चोरी

By

Published : Jan 27, 2020, 11:03 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. एक मामला सोमवार शाम को आया जब उपनगर टुटू से आईजीएमसी अपने बच्चे का इलाज करवाने आई नेपाली मूल की महिला के पर्स से 20,000 रुपये चोरी हो गए.

जानकारी के अनुसार, महिला के पास 10,000 नेपाली करंसी और 10,000 रुपये भारतीय करंसी के थे. महिला आईजीएमसी अपने बच्चे का इलाज करवाने आई थी. नेपाली मूल की महिला निशा पर्ची काउंटर पर बिल कटवा रही थी तभी किसी ने उसके पर्स से 20,000 रुपये चोरी कर लिए है.

महिला ने जब पर्स देखा तो उसका पर्स खाली था. पीड़िता ने मामले की शिकायत आईजीएमसी पुलिस चौकी में की. आईजीएमसी चौकी प्रभारी रमेश चौहान ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस के पास चोरी की शिकायत आई है.

बता दें कि बीते साल भी आईजीएमसी के वार्डों में चोरी के मामले सामने आए थे. इसको लेकर आईजीएमसी प्रशासन ने अस्पताल में सब जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए थे. आईजीएमसी में तैनात सिक्योरटी गार्डों ने कई चोरों को रंगे हाथों पकड़ा था.

ये भी पढ़ें:टायर चोरी करते हुए शातिर CCTV कैमरे में कैद, छानबीन में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details