शिमला: पूरे देश के साथ हिमाचल में भी पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी (Petrol Diesel Price Hike) हो रही है. राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 102.30 पैसे तक पहुंच गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना बढ़ोतरी (Petrol Diesel Rate in Himachal) हो रही है. पेट्रोल पंप मालिकों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. वीरवार को शहर में पेट्रोल के दाम दो दिन में 102 रुपए के करीब हैं. दो दिन पहले 29 मार्च को शिमला में पेट्रोल के दामों 100 का आंकड़ा पार किया था. 29 मार्च को शहर में पेट्रोल का दाम 100.73 पैसे था.
पिछले कुछ दिनों की बात करें तो शहर में, 27 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे और डीजल पर 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई. 26 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई. 25 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी. 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से राहत मिली थी. 23 मार्च को पेट्रोल-डीजल 80-80 पैसे महंगे हुए थे. 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी.
शिमला में पेट्रोल-डीजल के दाम | ||
तारीख | पेट्रोल | डीजल |
31 मार्च | 102.43 रुपये प्रति लीट | 86.56 रुपये प्रति लीटर |
30 मार्च | 100.64 रुपये प्रति लीटर | 85.83 रुपये प्रति लीटर |
29 मार्च | 100.86 रुपये प्रति लीटर | 85.10 रुपये प्रति लीटर |
28 मार्च | 99.80 रुपये प्रति लीटर | 84.27 रुपये प्रति लीटर |
27 मार्च | 99.78 रुपये प्रति लीटर | 84.15 रुपये प्रति लीटर |
26 मार्च | 99.29 रुपये प्रति लीटर | 83.45 रुपये प्रति लीटर |
25 मार्च | 98.14 रुपये प्रति लीट | 82.52 रुपये प्रति लीटर |
24 मार्च | 97.51 रुपये प्रति लीटर | 82.26 रुपये प्रति लीटर |
23 मार्च | 97.93 रुपये प्रति लीटर | 82.50 रुपये प्रति लीटर |
22 मार्च | 96.78 रुपये प्रति लीटर | 81.35 रुपये प्रति लीटर |
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से वाहन मालिक खफा: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से वाहन मालिकों में रोष बढ़ता जा रहा है. शिमला शहर में एक ही दिन में पेट्रोल के दाम 0.79 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. चिंता का बात यह भी है कि पेट्रोल के साथ डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. डीजल के दाम 86.35 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. बीते दिन शहर में डीजल 85.63 पैसे था. ऐसे में एक दिन में डीजल में 0.72 पैसे की बढ़ोतरी रही. जबकि दो दिन पहले डीजल के दाम भी प्रति लीटर 84.90 बिका था.