हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी शिमला में 102 रुपए पहुंचा पेट्रोल, अब टैक्सी किराया बढ़ने की आशंका

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने से (Petrol Diesel Price Hike) देश के साथ-साथ हिमाचल में भी जनता की परेशानी बढ़ने लगी है. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से वाहन मालिकों में रोष बढ़ता जा रहा है. शिमला शहर में एक ही दिन में पेट्रोल के दाम 0.79 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से टैक्सी किराया बढ़ाने की तैयारी में टैक्सी ऑपरेटर तेल के दामों में बढ़ोतरी से अब पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं.

Petrol Diesel Price Hike
शिमला में 102 रुपए पहुंचा पेट्रोल

By

Published : Mar 31, 2022, 7:14 PM IST

शिमला: पूरे देश के साथ हिमाचल में भी पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी (Petrol Diesel Price Hike) हो रही है. राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 102.30 पैसे तक पहुंच गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना बढ़ोतरी (Petrol Diesel Rate in Himachal) हो रही है. पेट्रोल पंप मालिकों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. वीरवार को शहर में पेट्रोल के दाम दो दिन में 102 रुपए के करीब हैं. दो दिन पहले 29 मार्च को शिमला में पेट्रोल के दामों 100 का आंकड़ा पार किया था. 29 मार्च को शहर में पेट्रोल का दाम 100.73 पैसे था.

पिछले कुछ दिनों की बात करें तो शहर में, 27 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे और डीजल पर 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई. 26 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई. 25 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी. 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से राहत मिली थी. 23 मार्च को पेट्रोल-डीजल 80-80 पैसे महंगे हुए थे. 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी.

शिमला में पेट्रोल-डीजल के दाम
तारीख पेट्रोल डीजल
31 मार्च 102.43 रुपये प्रति लीट 86.56 रुपये प्रति लीटर
30 मार्च 100.64 रुपये प्रति लीटर 85.83 रुपये प्रति लीटर
29 मार्च 100.86 रुपये प्रति लीटर 85.10 रुपये प्रति लीटर
28 मार्च 99.80 रुपये प्रति लीटर 84.27 रुपये प्रति लीटर
27 मार्च 99.78 रुपये प्रति लीटर 84.15 रुपये प्रति लीटर
26 मार्च 99.29 रुपये प्रति लीटर 83.45 रुपये प्रति लीटर
25 मार्च 98.14 रुपये प्रति लीट 82.52 रुपये प्रति लीटर
24 मार्च 97.51 रुपये प्रति लीटर 82.26 रुपये प्रति लीटर
23 मार्च 97.93 रुपये प्रति लीटर 82.50 रुपये प्रति लीटर
22 मार्च 96.78 रुपये प्रति लीटर 81.35 रुपये प्रति लीटर


पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से वाहन मालिक खफा: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से वाहन मालिकों में रोष बढ़ता जा रहा है. शिमला शहर में एक ही दिन में पेट्रोल के दाम 0.79 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. चिंता का बात यह भी है कि पेट्रोल के साथ डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. डीजल के दाम 86.35 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. बीते दिन शहर में डीजल 85.63 पैसे था. ऐसे में एक दिन में डीजल में 0.72 पैसे की बढ़ोतरी रही. जबकि दो दिन पहले डीजल के दाम भी प्रति लीटर 84.90 बिका था.

ऐसे में दो दिन में डीजल में भी 1.45 पैसे की बढ़ोतरी हुई. पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर वाहन मालिकों, टैक्सी मालिकों, बस मालिकों में सरकार के प्रति रोष बढ़ गया है. टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि केंद्र सरकार एक के बाद एक झटके आम वर्ग को दे रही है. पहले गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी कर दी गई. वहीं, अब पेट्रोल के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं, जिससे आम वर्ग पर सबसे अधिक असर पड़ेगा और खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ेंगे.

किराया बढ़ाने की तैयारी में टैक्सी ऑपरेटर:पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से टैक्सी किराया बढ़ाने की तैयारी में टैक्सी ऑपरेटर (Taxi operators preparing to increase fares) तेल के दामों में बढ़ोतरी से अब पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं. टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि टूरिस्ट सीजन के बावजूद कमाई नहीं हो रही है. टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि जो किराया सवारियां दे रही हैं, उसमें खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा है.

ऐसे में यदि पेट्रोल व डीजल के दाम कम नहीं हुए तो फिर टैक्सी ऑपरेटर्स (Taxi Operators in Himachal) टैक्सी किराया बढ़ाने के लिए मजबूर हो जाएंगे. ऑल हिमाचल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि दो दिन में पेट्रोल के दाम 102 रुपए से अधिक पहुंच गए हैं. यदि सरकार पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (excise duty on petrol diesel) कम नहीं करती है और तेल के दाम कम नहीं करती है तो टैक्सी ऑपरेटर्स टैक्सी किराए में बढ़ोतरी करेंगे.

ये भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग! लगातार कीमत बढ़ने से उपभोक्ता परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details