हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरीः सुरेश भारद्वाज

हिमाचल के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने फागु में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कहा कि मनुष्य की जिंदगी इन्हीं पेड़-पौधों पर निर्भर करती है. उन्होंने आम लोगों से अपील की वे वन महोत्सव के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लें.

suresh bhardwaj planted tree
suresh bhardwaj planted tree

By

Published : Aug 2, 2020, 6:16 PM IST

शिमलाः प्रदेश के शहरी विकास व सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रविवार को राजधानी शिमला के फागु में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने और स्वस्थ रहने के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरी है.श

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पूरे विश्व में विकास को गति देने के लिए पर्यावरण पर ध्यान नहीं दिया गया. इस दृष्टि से हिमाचल प्रदेश में भी विकास के साथ-साथ पेड़ों की आयु खत्म होने से पेड़ पौधों की कमी महसूस की जा रही है. अब इसकी भरपाई करना जरूरी है. उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वे भी वन महोत्सव में पौधारोपण के लिए स्वेच्छा से आगे आएं. उन्होंने बताया कि आमजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पेड़ पौधों का होना बेहद जरूरी है. हमारी संस्कृति में पेड़-पौधों की पूजा की जाती हैं.

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन पेड़-पौधों से ही मिलती है. इससे मानव और जीव जंतुओं का विकास होता है. ऐसे में पौधारोपण कार्यक्रमों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य रखना चाहिए. इस मौके पर कुफरी क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री से मिला और टीसीपी नियमों के तहत कुफरी क्षेत्र के आसपास वाले गांव को टीसीपी नियमों से निकालने की मांग की.

ये भी पढ़ें-स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने कोरोना वॉरियर्स को भेजी राखियां

ये भी पढ़ें- हांगरङ्ग घाटी के शलखर में लगे मोबाइल टावर, हजारों लोगों को मिलेगी मोबाइल नेटवर्क सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details