शिमलाः प्रदेश के शहरी विकास व सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रविवार को राजधानी शिमला के फागु में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने और स्वस्थ रहने के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरी है.श
शिक्षा मंत्री ने बताया कि पूरे विश्व में विकास को गति देने के लिए पर्यावरण पर ध्यान नहीं दिया गया. इस दृष्टि से हिमाचल प्रदेश में भी विकास के साथ-साथ पेड़ों की आयु खत्म होने से पेड़ पौधों की कमी महसूस की जा रही है. अब इसकी भरपाई करना जरूरी है. उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वे भी वन महोत्सव में पौधारोपण के लिए स्वेच्छा से आगे आएं. उन्होंने बताया कि आमजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पेड़ पौधों का होना बेहद जरूरी है. हमारी संस्कृति में पेड़-पौधों की पूजा की जाती हैं.