शिमलाःहिमाचल विधानसभा बजट सत्र में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट पर चर्चा के दौरान जयराम सरकार पर जम कर निशाना साधा. सुक्खू ने आरोप लगाया कि प्रदेश में दो तरह के भ्रष्टाचार फलफूल रहे है. एक दिखता नहीं है और दूसरा सामने नहीं आता है.
प्रदेश में यस बैंक के डूबने की पहले ही खबर थी लेकिन सरकार आंखे बंद करके तमाशा देखती रहीं और कांगड़ा बैंक का सारा पैसा बैंक में फंस गया. कांगड़ा बैंक का पैसा यस बैंक में जमा होने से अब इस बैंक के डूबने की आशंका है और सरकार को देखना चाहिए कि कांगड़ा बैंक में जमा लोगों का पैसा न डूब जाए.