शिमलाःलंबे इंतजार के बाद राजधानी शिमला में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों की रानी ने सफेद चादर ओढ़ ली है. शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते कई क्षेत्रों में यातायात ठप हो गया है.
बर्फ जमने से वाहनों की आवाजाही बंद
राजधानी शिमला में भी कई सड़कों पर बर्फ जमने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. सुबह 10:00 बजे के बाद लगातार बर्फ गिर रही है. इसके अलावा कुफरी नारकंडा में 6 इंच के करीब बर्फ गिर गई है, जिससे सुबह से ही इन क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.
पर्यटकों ने लिया बर्फ का आनंद
राजधानी शिमला में सुबह बर्फबारी होता देख शिमला घूमने आए पर्यटक बर्फ के साथ मस्ती करते नजर आए. वहीं, पर्यटक आनंद लेने रिज मैदान पर पहुंच गए. पर्यटकों का कहना है कि उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी कि शिमला में बर्फ देखने को मिलेगी.