हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंगाल डॉक्टर विवाद: IGMC में डॉक्टर्स का प्रदर्शन, पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी

बंगाल के कोलकता में मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आईजीएमसी के चिकित्सकों ने अस्पताल के बाहर धरना दिया. सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सभी चिकित्सकों ने इकट्ठा होकर धरना दिया और डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले का विरोध किया.

By

Published : Jun 17, 2019, 11:58 AM IST

Protest over Bengal Doctor issue in IGMC Shimla

शिमला: पश्चिम बंगाल में हाल ही में डॉक्टरों पर हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA ने आज देश भर में गैर जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को रद्द कर हड़ताल का फैसला किया है. आईएमए की इस देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में आईजीएमसी शिमला में भी डॉक्टर्स ने धरना प्रदर्शन किया.

बंगाल के कोलकता में मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आईजीएमसी के चिकित्सकों ने अस्पताल के बाहर धरना दिया. सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सभी चिकित्सकों ने इकट्ठा होकर धरना दिया और जानलेवा हमले का विरोध किया.

चिकित्सकों का कहना है कि कोलकाता में जो हमला डॉक्टर्स पर हुआ है वो निंदनीय है. इसके विरोध में आज देश भर में आईएमए के आह्वान पर प्रदर्शन किया जा रहा है. आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के महासचिव डॉ. भारतेंदु ने बताया कि इस तरह का हमला गलत है और सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए.

IGMC में डॉक्टर्स का प्रदर्शन.

डॉ. भारतेंदु ने कहा कि डॉक्टर्स पर हमले के मामले अकसर सामने आते रहते हैं. बीते रविवार को प्रदेश के जिला मंडी में भी एक डॉक्टर के साथ हाथापाई की गई, जिससे चिकित्सकों में डर का माहौल है और उनके लिए काम करना मुश्किल हो गया है.

डॉ. भारतेंदु ने बताया कि एक तरफ सरकार ने मेडीपर्सन एक्ट बनाया है, लेकिन उसे सख्ती से लागू नहीं किया जा रहा है. इस वजह से आए दिन डॉक्टर्स के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि दो दिनों तक आईजीएमसी में डॉक्टर्स काले बिले लगा कर विरोध करेंगे उसके बाद अगर मांगे नहीं मानी जाती तो पेन डाउन हड़ताल शुरू करनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details