हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नीट के इग्जाम से पहले पढ़ ले ये खबर, परीक्षा केंद्रों में इन चीजों पर लगा वैन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 5, 2019, 11:19 AM IST

शिमला: रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. ये परीक्षा राजधानी में 12 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी.

बता दें कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ये परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में आयोजित होगी, जिसमें 4604 अभ्यर्थी भाग लेंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में अपना आईकार्ड दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को जूत्ते पहनकर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को इयररिंग, घड़ी, लॉकेट, ब्रेसलेट, पर्स, मोबाइल सहित किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ लाने की अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:रिकांगपिओ में तूफान से दुकान पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचा दुकानदार

शिमला में इस परीक्षा के लिए सिटी कॉर्डिनेटर विदुप्रिया चक्रवर्ती को बनाया गया है. राजधानी में जिस केन्द्रों में परीक्षा होगी, उसमें कॉन्वेंट स्कूल जीजस एंड मेरी नवबहार, जेसीबी स्कूल न्यू शिमला, केवी जतोग, केवी जाखू, सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल संजौली, सेंट थॉमस, सेंट एडवर्ड, चेप्सली स्कूल भराड़ी, सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल ढली, केंद्रीय तिब्बतियन स्कूल छोटा शिमला और डीएवी न्यू शिमला भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details