हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

13 नवंबर को होगी एमएड सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स की काउंसलिंग, जानें कैसे करना है आवेदन

By

Published : Nov 8, 2019, 10:02 AM IST

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से एमएड सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स के लिए काउंसलिंग की तिथि 13 नवंबर तय की गई है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45 फीसदी अंक प्रवेश परीक्षा में अनिवार्य है.

M Ed self financing course

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से एमएड सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स के लिए काउंसलिंग की तिथि तय कर ली गई है. एमएड कोर्स के लिए काउंसलिंग 13 नवंबर को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में होगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया सत्र 2019- 21 के लिए एचपीयू की ओर से करवाई जा रही है.

काउंसलिंग की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन गांधी भवन में आयोजित की जाएगी. एमएड सेल्फ फाइनेंसिंग की काउंसलिंग जल्द से जल्द करवाने की छात्र भी मांग कर रहे थे.

काउंसलिंग में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45 फीसदी अंक प्रवेश परीक्षा में अनिवार्य है. काउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों को तय तिथि पर एडमिशन और काउंसलिंग फॉर्म भरना होगा.

वहीं, काउंसलिंग के लिए मूल हिमाचली श्रेणी सहित शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र भी छात्रों को लाने अनिवार्य होंगे. यह काउंसलिंग एचपीयू के एजुकेशन विभाग की 50 सीटों और एचपीयू से संबद्ध निजी कॉलेजों के लिए करवाई जाएगी.

वीडियो.

एमएड की काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को 200 रुपये काउंसलिंग फीस के रूप में अदा करनी होगी. वहीं, एचपीयू से संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों को एचपीयू को 5,040 रुपये लेवी चार्जेस के रूप में भी अदा करने होंगे. काउंसलिंग कमेटी के चैयरमेन प्रो. नैन सिंह ने बताया कि काउंसलिंग से जुड़ी सारी जानकारी एचपीयू की वेबसाइट पर छात्रों के लिए उपलब्ध करवा दी गई हैं. वहीं अभ्यर्थी काउंसलिंग फॉर्म एचपीयू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इन्वेस्टर्स मीट में PM मोदी ने दिए निवेश के मंत्र, बोले- इन 4 पहियों पर चल रही देश के विकास की गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details