शिमला:दीपावली पर्व को देखते हुए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. शिमला शहर में जिन-जिन स्थानों पर पटाखों को बेचने के लिए स्थान निश्चित किए गए हैं, वहां पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां विशेष रूप से तैनात रहेगी. अग्निशमन की वैसे तो हर जगह पर पैनी नजर रहेगी, लेकिन तीन से चार स्थान आइस स्केटिंग रिंक, संजौली, बालुगंज छोटा शिमला आदि में विभाग सबसे ज्यादा अर्लट रहेगी.
इन स्थानों पर सबसे ज्यादा पटाखे बेचे जाते हैं और लोगों की भीड़ भी अधिक रहती है. यहां पर कोई बड़ी घटना न हो, इसके लिए अग्निशमन विभाग पटाखों की दुकानों के बाहर ही गाड़ी खड़ी करेगा, ताकि घटना होने पर तुरंत आग पर काबू पा सके. यही नहीं विभाग के कर्मचारियों की दिवाली के दिन छुट्टियां भी रद्द कर दी की गई है. त्योहारी सीजन में हर वर्ष अग्निशमन विभाग का अहम रोल रहता है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दो शिफ्टों में ड्यूटी देंगे. माल रोड और लोअर बाजार में भी काफी संख्या में कर्मचारी तैनात रहेंगे.
पुलिस की भी रहेगी पैनी नजर