हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: किन्नौर में महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली

जिला किन्नौर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने रिकांगपीओ बाजार से लेकर बचत भवन रिकांगपीओ तक करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को रैली के माध्यम से महिला शक्ति के बारे में जागरूक (International Women Day 2022) करवाया. वहीं जिले की महिलाओं ने महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार से किन्नौर की महिलाओं को पुरुषों के बराबर जमीन-जायदाद में हक दिलाने के लिए कोई ठोस कानून बनाए जाने की मांग (Kinnaur Women took out rally) की है.

किन्नौर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 2:33 PM IST

किन्नौर:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला किन्नौर में महिलाओं द्वारा रैली निकाली (International Women Day 2022) गई. जिसे डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जिला मुख्यालय रिकांगपीओ के रामलीला मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना (DC Kinnaur flagged off rally) किया. जिसके बाद महिलाओं ने रिकांगपीओ बाजार से महिला दिवस कार्यक्रम स्थल बचत भवन रिकांगपीओ तक करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को रैली के माध्यम से महिला शक्ति के बारे में जागरूक (Kinnaur Women took out rally) करवाया.


जिला किन्नौर में महिला दिवस के अवसर पर एसडीएम कल्पा स्वाती डोगरा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहीं जिन्होंने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला की महिलाओं ने कहा कि आज देश के हर कौने में महिलाओं को पुरुषों के बराबर का हक मिल रहा (International Women Day in Kinnaur) है लेकिन जिला किन्नौर की महिलाओं को आज भी अपने ही घर पर अपने भाइयो पर आश्रित रहना पड़ता है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार से किन्नौर की महिलाओं को पुरुषों के बराबर जमीन-जायदाद में हक दिलाने के लिए कोई ठोस कानून बनाए जाने की मांग की है.

जिले की महिलाओं का कहना है कि पिछले कई वर्षों से जिले की महिलाएं अपने जमीन-जायदाद में हक को लेकर सरकार के समक्ष बात रख चुके हैं. लेकिन सरकार न तो किन्नौर के जनजातीय कानून में बदलाव करती है न ही अबतक सरकार किन्नौर की महिलाओं के हित में भूमि में हक दिलाने में मदद कर पाई है. ऐसे में जिला महिला कल्याण परिषद किन्नौर द्वारा इस विषय को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खतखटाया गया लेकिन अभी यह मामला हाईकोर्ट में लंबित पड़ा है.

ये भी पढ़ें:चंबा में खुला ट्राउट फिश आउटलेट, उत्पादकों को मिली राहत

Last Updated : Mar 8, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details