किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर में परियोजना सलाहकार परिषद की बैठक को लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर में समस्याओं को हल करने के लिए और विकास कार्यों को गति देने के लिए ये बैठक अहम है. प्रशासन ने इस बैठक को कोविड-19 के नाम पर रद्द किया गया है.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि एक ओर किन्नौर में सैकड़ों समस्याए पैदा हुई हैं जिसका हल परियोजना सलाहाकार परिषद से किया जाता है. साथ ही इस बैठक में किन्नौर के विकास से सम्बंधित परियोजनाओं में किए गए सभी कार्यो की समीक्षा भी होती है.
किन्नौर विधायक ने कहा कि इस बार जिला प्रशासन ने पहले परियोजना सलाहाकार परिषद की बैठक की 22 सितंबर को तय की और फिर अचानक इस बैठक को कोविड-19 का हवाला देते हुए रद्द कर दिया जबकि प्रशासन की ओर से दूसरी सभी बैठकें करवाई गई. उन्होंने कहा कि किन्नौर में विकास को गति देने में सरकार और प्रशासन की दिलचस्पी नहीं दिख रही है.