हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर MLA ने परियोजना सलाहकार परिषद की बैठक न होने पर उठाए सवाल, जड़े ये आरोप

किन्नौर में परियोजना सलाहकार परिषद की बैठक न होने पर विधायक जगत सिंह नेगी ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ये बैठक किन्नौर के लिए अहम है और इसे कोविड-19 को लेकर रद्द कर दिया गया, जबकि प्रशासन की ओर से अन्य बैठकें की जा रही हैं.

Advisory Council meeting in kinnaur
Advisory Council meeting in kinnaur

By

Published : Sep 23, 2020, 10:33 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर में परियोजना सलाहकार परिषद की बैठक को लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर में समस्याओं को हल करने के लिए और विकास कार्यों को गति देने के लिए ये बैठक अहम है. प्रशासन ने इस बैठक को कोविड-19 के नाम पर रद्द किया गया है.

जगत सिंह नेगी ने कहा कि एक ओर किन्नौर में सैकड़ों समस्याए पैदा हुई हैं जिसका हल परियोजना सलाहाकार परिषद से किया जाता है. साथ ही इस बैठक में किन्नौर के विकास से सम्बंधित परियोजनाओं में किए गए सभी कार्यो की समीक्षा भी होती है.

वीडियो.

किन्नौर विधायक ने कहा कि इस बार जिला प्रशासन ने पहले परियोजना सलाहाकार परिषद की बैठक की 22 सितंबर को तय की और फिर अचानक इस बैठक को कोविड-19 का हवाला देते हुए रद्द कर दिया जबकि प्रशासन की ओर से दूसरी सभी बैठकें करवाई गई. उन्होंने कहा कि किन्नौर में विकास को गति देने में सरकार और प्रशासन की दिलचस्पी नहीं दिख रही है.

जगत सिंह नेगी ने कहा कि परियोजना सलाहाकार परिषद की बैठक रद्द होने से किन्नौर की समस्याओं का हल निकालने में देरी होगी और अब इन समस्याओं को सुलझाने के लिए अगले निर्देशों का इंतजार करना होगा. ऐसे में आगामी महीनों में पंचायती राज के चुनाव भी होने हैं. यदि जल्द ही इस प्रमुख बैठक को नहीं करवाया गया तो जिला के विकास के साथ दूसरी जनसमस्याओं का हल करना मुश्किल साबित होगा.

ये भी पढ़ें-डीडीयू में महिला की आत्महत्या मामले की कांग्रेस ने की जांच की मांग, सरकार पर लगाए ये आरोप

ये भी पढ़ें-एंग्लिंग हट भवन का जियालाल कपूर ने किया लोकार्पण, ADM कार्यालय भरमौर से होगी बुकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details