किन्नौरःजिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर जिला के 65 पंचयतों के प्रतिनिधियों को प्रशासन की ओर से दिया गया लोकल एरिया डवलेपमेंट फंड की राशि का सदुपयोग करने की नसीहत दी है.
विधायक ने कहा कि बाजार में उपलब्ध मास्क अच्छी गुणवत्ता वाले नहीं हैं, जिनसे सिर्फ पैसों की बर्बादी हो रही है. उन्होंने कहा कि बाजार में उपलब्ध मास्क को एक बार प्रयोग करने के बाद दोबारा नहीं पहन सकते. इसलिए गांव मे स्वयंसेवी संस्थाओं को मास्क बनाने का काम करना चाहिए और कपड़े के अच्छे मास्क बनाने चाहिए.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि घर पर अच्छे कपडे़ से बनाए गए मास्क को दोबारा धोने के बाद प्रयोग किया जा सकता है और रुपयों की फिजूल खर्ची से भी बचा जा सकता है. साथ ही लोगों को सेनिटाजर के जगह पर साबुन से हाथ धोने की अपील भी की है.
बता दें कि किन्नौर विधायक ने प्रदेश सरकार पर जिला में कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए धनराशि नही देने का आरोप भी लगाया है. साथ ही लोकल एरिया डवलेपमेंट फंड की धनराशि को पंचायत प्रतिनिधियों को बेवजह खर्च पर रोक लगाने को कहा है.
ये भी पढ़ें-Whats App के अलावा अब TV और रेडियो भी बनेंगे 'टीचर', स्मार्ट फोन के अभाव में विभाग ने खोजा विकल्प