हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में कांग्रेस नेता कहर सिंह खाची की PC, कहा: जीते हुए नेताओं को BJP दे रही पैसों का प्रलोभन

कहर सिंह खाची ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में पंचायतीराज संस्था के चुनावों में कांग्रेस समर्थित 80 फीसदी उम्मीदवारों की जीत हुई है. उन्होंने कांग्रेस के जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है. कहर सिंह खाची ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में पंचायतीराज संस्था के चुनावों में कांग्रेस समर्थित 80 फीसदी उम्मीदवारों की जीत हुई है.

Kinnaur Congress press conference
किन्नौर कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jan 30, 2021, 5:55 PM IST

किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में शनिवार को किन्नौर कांग्रेस के चुनाव प्रभारी कहर सिंह खाची ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की पंचायतीराज संस्था के चुनावों में जीत हुई है लेकिन बीजेपी के लोग उन सभी उम्मीदवारों को भी अपना बनाने में लगी हुई है.

कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीती 80 फीसदी सीटें

कहर सिंह खाची ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में पंचायतीराज संस्था के चुनावों में कांग्रेस समर्थित 80 फीसदी उम्मीदवारों की जीत हुई है. उन्होंने कांग्रेस के जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने पंचायतीराज संस्था के चुनावों में कड़ी मेहनत की है जिसका फल उन सभी को जीत के रूप में मिला है लेकिन बीजेपी के नेता इस जीत के बाद अब कांग्रेस समर्थित जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को पैसे का प्रलोभन देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कई तरह की साजिश रच रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर

खाची ने कहा कि बीजेपी के नेता अपने उम्मीदवारों की हार को सहन नहीं कर पा रहे है और बात अब प्रलोभन तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेशभर में नगर पंचायत, नगर परिषद, पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत से कांग्रेस संगठन में खुशी की लहर है. वहीं, आने वाले समय के विधानसभा व लोकसभा के चुनावों में पंचायतीराज संस्था के चुनावों में लाभ भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि पंचायतीराज संस्था के चुनावों में जनता ने बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को नकारा है.

पढ़ें:जांस्कर के 'दशरथ मांझी' को मिलेगा पद्मश्री अवॉर्ड, पहाड़ काट कर बना दी 38 KM सड़क

ABOUT THE AUTHOR

...view details