हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में मौसम ने ली करवट: शिमला समेत कई इलाकों में बरसे बादल, गर्मी से मिली राहत

लंबे समय के बाद पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदली है. राजधानी शिमला में बारिश का (Rainfall In Shimla) दौर शुरू हो गया है. शिमला शहर में जमकर बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शिमला के रिज मैदान पर पर्यटक बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए.

Rainfall In Shimla
शिमला समेत कई इलाकों में बरसे बादल

By

Published : May 1, 2022, 8:37 PM IST

शिमला:लंबे समय के बाद पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदली है. राजधानी शिमला में बारिश का दौर शुरू हो गया है. शिमला शहर में जमकर बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शिमला के रिज मैदान पर (Rainfall In Shimla) पर्यटक बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए. मैदानी इलाकों से गर्मी से राहत पाने के लिए काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. वहीं, बारिश होने से शिमला का मौसम काफी सुहावना हो गया है. ऐसे में सैलानियों को यहां बहुत अच्छा लग रहा है. बारिश होने से पर्यटकों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं. सैलानियों ने रिज मैदान पर बारिश का खूब आनंद उठाया.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में (Himachal Weather Update) अप्रैल माह से सूखा पड़ा हुआ था और अप्रैल माह में काफी कम बारिश दर्ज की गई. वहीं, मई का महीना शुरू होते ही आसमान से राहत की बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग की ओर से 5 मई तक मौसम खराब रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की ओर से शनिवार को प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. जिसके बाद राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. ऊपरी हिस्सों में कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

शिमला समेत कई इलाकों में बरसे बादल

ये बारिश प्रदेश के बागवानों और किसानो के लिए भी संजीवनी बन कर बरसी है. वहीं, बारिश होने से जंगलों में भड़की आग से भी राहत मिली है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का (Himachal Weather Update) कहना है कि प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुछ एक क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details