हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

COVID-19: JP नड्डा ने बिंदल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर जाना प्रदेश का हाल

हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर संवाद किया.

Himachal President Rajeev Bindal video confrensing with BJP President JP Nadda
जेपी नड्डा ने वीडियो कांन्फ्रेसिंग के जरिए जाना प्रदेश का हाल बिन्दल

By

Published : Mar 29, 2020, 7:48 PM IST

शिमलाःहिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हिमाचल में कर्फ्यू और लॉकडाउन की स्तिथि पर विस्तृत चर्चा हुई.

इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध बीजेपी लड़ाई किस प्रकार से लड़ रही है और आने वाले समय में किस प्रकार से कार्य करना है इस पर भी चर्चा की गई.

डॉ. राजीव बिंदल ने इस बारे अधिक जानकारी देते हुए कहा कि, राज्य सरकार प्रदेश भर में राशन, दूध, सब्जियां, फल, दवाइयां, घरेलु गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चित बना रही है, लेकिन संगठन स्तर पर भी हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि निर्धन और जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता की जा सके.

डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश स्तर पर लगभग 25 हजार दानदाताओं की सूचियां उनके पास पहुंच चुकी हैं जो एक-एक किट दान मे देंगे. एक किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1किलो तेल, 1 किलो चीनी व 1 किलो नमक होगा.

यह किट हमारे कार्यकर्ता केवल उन्हीं को देंगे जिन्हें वे जरूरतमंद समझते हुए सूची बद्ध करेगें.डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आहवान पर भाजपा का कार्यकर्ता संकट के समय समाज के साथ खड़ा हो गया है.

डॉ. बिंदल ने कहा कि हमारा देश वर्तमान में विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है, लेकिन हम सौभाग्यशाली हैं कि देश का नेतृत्व नरेन्द्र मोदी और प्रदेश का नेतृत्व जयराम ठाकुर के हाथों में है, हमें हर सूरत में धैर्य धारण करते हुए कोरोना जैसी महामारी का सामना करना है.

ये भी पढ़ेंःसरकार का बड़ा फैसला, हिमाचल भवन दिल्ली-चंडीगढ़ में रुक सकते हैं हिमाचली

ABOUT THE AUTHOR

...view details