हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में एक सप्ताह तक मौसम रहेगा साफ, तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में शनिवार को मौसम साफ बना रहा जिसके चलते न्यूनतम ओर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है.आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा.

himachal pradesh weather update
हिमाचल प्रदेश मौसम खबर

By

Published : May 16, 2020, 11:10 PM IST

शिमलाःप्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली है. हिमाचल में आगामी एक सप्ताह तक अब मौसम साफ रहने वाला है. शनिवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज कि गई है.

जिससे गर्मी का प्रकोप बढ़ना भी शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में जहां तापमान 24.8 डिग्री पहुंच गया. वहीं, ऊना में अधिकतम तापमान प्रदेश में सबसे अधिक 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

शिमला में शनिवार को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की ओर से एक सप्ताह तक अब मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई गई है. ऐसे में तापमान में ओर बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती हैं ओर गर्मी से मैदानी इलाकों में लोगों की पेरशानी भी बढ़ सकती है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में शनिवार को मौसम साफ बना रहा जिसके चलते न्यूनतम ओर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

दर्ज किया गया तापमान-
शनिवार को ऊना में 37 डिग्री शिमला में 24.8 डिग्री,बिलापुर में तापमान 35.0, हमीरपुर में 34.8, कांगड़ा में 33.0, सुंदरनगर में 34.3, भुंतर में 32.4, चंबा में 31.5, नाहन में 31.3, सोलन में 31.2, धर्मशाला में 27.6, कल्पा में 22.4, डलहौजी में 19.2 और केलांग में 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details