हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में मनाया गया गुरु नानकदेव का प्रकाश उत्सव, शहर में निकाली जाएगी प्रभात फेरी

राजधानी शिमला में गुरु नानकदेव के 550 वें प्रकाश उत्सव को धूमधाम से मनाया गया है. इसी बीच प्रभात फेरी लोअर बाजार, राम बाजार और गुरुद्वारा साहिब तक निकली गई, जिसके बाद लंगर का आयोजन किया गया

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 10, 2019, 3:11 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाश उत्सव को धूमधाम से मनाया गया है. इसी बीच गुरुद्वारा सिंह सभा ने शहर में सुबह साढ़े छह बजे पंच प्यारो की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली.

बता दें कि प्रभात फेरी लोअर बाजार, राम बाजार और गुरुद्वारा साहिब तक निकली गई, जिसके बाद लंगर का आयोजन किया गया. इसके अलावा 12 नंवबर को गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव भी हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें लुधियाना से रागी जत्था शिरकत करेगा.

वीडियो

गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष जसविंद्र सिंह ने बताया कि सुबह प्रभातफेरी गुरुद्वारा सिंह सभा से शुरू होते हुए लोअर बाजार, मॉल रोड से वापस पाराचिनार सभा पहुंची. इसके बाद गुरु के लंगर का भी आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि 11 नवंबर तक सुबह रोजाना इस तरह की प्रभात फेरी आयोजित की जाएगी और लंगर वितरित किया जाएगा.

जसविंद्र सिंह ने बताया 12 नवंबर को रिज मैदान पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कॉरिडोर खोल कर सिख संगत को बड़ा तोहफा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details