हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल और CM जयराम ने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर जताया शोक

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीेएम जयराम ठाकुर ने भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि इनके निधन से न केवल संगीत जगत बल्कि पूरे विश्व को गहरा सदमा पहुंचा है. उनका निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.

By

Published : Aug 18, 2020, 6:08 PM IST

bandaru dattatreya on Pandit Jasraj
bandaru dattatreya on Pandit Jasraj

शिमलाःहिमाचल केराज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीेएम जयराम ठाकुर ने संगीत सम्राट पद्म विभूषण और प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. बता दें कि पंडित जसराज का निधन सोमवार शाम 90 वर्ष की आयु में अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ.

राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि इनके निधन से न केवल संगीत जगत बल्कि पूरे विश्व को गहरा सदमा पहुंचा है. उनका निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि पंडित जसराज ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है और बहुत सी प्रतिभाओं को एक साथ लाया है.

पंडित जसराज की आवाज और संगीत ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की प्रार्थना की है.

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीतकार पद्म विभूषण पंडित जसराज के निधन से भारतीय सांस्कृतिक जगत में एक रिक्तता उत्पन्न हो गई है. जयराम ठाकुर ने शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की है.

बता दें कि पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हरियाणा में हुआ था. उनके परिवार की चार पीढ़‍ियां शास्त्रीय संगीत परंपरा को लगातार आगे पहुंचाती आ रही थीं. खयाल शैली की गायकी के लिए मशहूर पंडित जसराज मेवाती घराने से जुड़े थे. पंडित जसराज के पिता पंडित मोतीराम भी मेवाती घराने के संगीतज्ञ थे.

ये भी पढ़ें-CM जयराम के PSO समेत सिक्योरिटी के 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

ये भी पढ़ें-दलाई लामा हमारे लिए महत्वपूर्ण, सुरक्षा में नहीं होगी कोताही: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details