Petrol Diesel Price: कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं, जानिए क्या है आपके शहर में भाव
हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो शिमला में पेट्रोल 99.24 रुपये प्रति लीटर, डीजल 88.41 रुपये प्रति लीटर, लाहौल स्पीति में पेट्रोल 100.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम
By
Published : Sep 9, 2021, 8:20 AM IST
शिमला: तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. घरेलू तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. बीते रविवार से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल के दाम स्थिर होने से मंहगाई के इस दौर में आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
पेट्रोल की ऊंची कीमतों के बावजूद इसकी बिक्री पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. इस वित्त वर्ष में इसकी मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना है. सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर रिकार्ड उत्पाद शुल्क का कलेक्शन किया है.
वीडियो
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं, डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.19 पैसे प्रति लीटर है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो शिमला में पेट्रोल 99.24 रुपये प्रति लीटर, डीजल 88.41 रुपये प्रति लीटर, लाहौल स्पीति में पेट्रोल 100.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.