शिमला:माकपा शिमला जिला कमेटी ने सरकार से शिमला के भट्टाकुफ्फर स्थित फल मंडी (Shimla bhattakufer fruit market) को बन्द करने के निर्णय की कड़ी निंदा की है और इसे जल्द शुरू करने की मांग उठाई है. माकपा का कहना है कि इस फल मंडी के मरम्मत कार्य को सेब सीजन शुरू होने से पहले पूर्ण किया जाए और इस महत्वपूर्ण मंडी को शीघ्र शुरू कर किसानों और बागवानों को राहत प्रदान की जाए. माकपा जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि सरकार ऐसी टर्मिनल मंडियों को सुनियोजित तरीके से बन्द करने का निर्णय अदानी और अन्य कंपनियों के दबाव में आकर ले रही है, ताकि वैकल्पिक कृषि, सब्जी और फल मंडियों को समाप्त कर किसानों और बागवानों को अपना उत्पाद सस्ते दामों पर कंपनियों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़े और इनका मुनाफा बढ़े.
उन्होंने कहा कि यदि सरकार तुरन्त इस फल मंडी की मरम्मत कर इसे आरम्भ नहीं करती है, तो पार्टी किसानों, बागवानों और अन्य संगठनों के साथ मिलकर इस मंडी को सुचारू रूप से चलाने के लिए आंदोलन करेगी. वर्ष 1994 में सरकार ने शिमला में वैकल्पिक सब्जी मंडी के रूप में ढली मंडी को विकसित करने का कार्य शुरू किया तथा यहां शिमला और इसके इर्दगिर्द के किसानों को सब्जी और अन्य उत्पाद बेचने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी.