शिमला:देश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की आशंका के बीच महामारी का संकट एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 45,352 नए कोरोना केस सामने आये हैं. इससे एक दिन पहले 47,092 मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 366 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. 34,791 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
देश में अब रिकवरी से ज्यादा नए कोरोना केस आ रहे हैं, जिस वजह से एक्टिव केस बढ़ रहे हैं. कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब चार लाख तक पहुंच गई है. इस मामले में भारत अब सातवें स्थान पर आ गया है. कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 29 लाख 3 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 39 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 3 करोड़ 20 लाख 63 हजार लोग स्वस्थ भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख है. कुल 3 लाख 99 हजार 778 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 189 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 206 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,592 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 14 हजार 193 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 08 हजार 815 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,768 हो गए हैं.