शिमला: देश में कोरोना का कहर अब थमने लगा है. हर दिन कोरोना के ताजे मामले कम होते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से मंगलवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,423 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से 443 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने इसकी जानकारी दी.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,53,776 लाख हो गई है. जो कि 250 दिनों में सबसे कम हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में संक्रमण से 15,021 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,36,83,581 हो गई है. देश में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या अब 3,42,96,237 हो गई है. वहीं, अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,58,880 हो चुकी है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 168 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 233 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,745 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 24 हजार 419 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 18 हजार 861 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,796 हो गए हैं.